ख़बर शेयर करें -

कुमाऊँ में भी fda की ताबड़तोड़ कार्रवाई! एडीसी कुमाऊं के नेतृत्व में विभिन्न फर्मों का निरीक्षण, नामी कंपनियों की दवाओं के लिए गए सैंपल!

स्वास्थ्य सचिव और fda के अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज एडीसी कुमाऊं हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, मीनाक्षी बिष्ट और औषधि निरीक्षक शुभम, निधि और अर्चना के साथ नकली, गलत ब्रांड वाली और मिलावटी दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निरीक्षण अभियान चलाया गया। टीम ने थोक फर्म रुद्रपुर ड्रग्स हाउस और एस.के.एजेंसीज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्पाद की गुणवत्ता और वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए ज़ाइडस, मैकलियोड्स, डॉ रेड्डी और सन फार्मा जैसे बहुराष्ट्रीय ब्रांडों के नमूने लिए गए। यह पाया गया कि फर्म दवाओं के भंडारण की स्थिति और बिक्री-खरीद के संबंध में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक अधिनियम 1940 के तहत निर्धारित प्रावधान का पालन नहीं कर रही थी। बाल फार्मा को संशोधित अनुसूची-एम के प्रावधान का सत्यापन करना होगा।

By amit