Dehradoon. नगर निगम के वार्ड संख्या 1 मालसी में mdda ने आंख मूंद कर एक पेट्रोल पंप का नक्शा पास कर दिया। इस मामले में स्थानीय शिकायतकर्ता ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को पत्र देकर इस पूरे मामले की जांच की मांग उठाई है। कैबिनेट मंत्री ने प्रकरण में mdda को जांच के लिए लिखा है।
मालसी में मालसी फिलिंग स्टेशन के नाम से पहले से ही एक पेट्रोल पंप संचालित हो रहा है। अब इस पंप के ठीक सामने एक व्यक्ति ने तमाम तथ्यों को छुपाकर mdda से नक्शा पास करा लिया है। उत्तराखंड शाशन कि नियमावली में स्पष्ट है कि बगैर डिवाइडर वाली सड़क पर आमने सामने दूसरा पेट्रोल पंप नहीं खोला जा सकता। केवल डिवाइडर वाली सड़क पर इसे खोला जा सकता है लेकिन इस मामले में नियमों को दरकिनार कर मालसी फिलिंग स्टेशन के सामने पंप को स्वीकृति दी गयी है जबकि इस मार्ग पर कोई डिवाइडर नहीं है। इसी तरह से नियम है कि पेट्रोल पंप के 50 मीटर के दायरे में कोई आवासीय, शिक्षण संस्थान नहीं होना चाहिए जबकि इस मामले में इस तथ्य को भी दरकिनार कर दिया गया। जबकि इस प्रस्तावित पंप की भूमि से आवासीय भवन बना है। इसी तरह बैकसाइड में नगर निगम का खाला है। यहां भी नियमों से खिलवाड़ किया गया। इसके अलावा भी तमाम नियम कायदों का मखौल उड़ाया गया है।