आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ने ias ramvilas yadav को बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। सीएम धामी ने आईएएस यादव की जॉच के आदेश देते हुए कड़े कदम उठाने के आदेश दिए थे।यादव की गिरफ्तारी से नौकरशाही में भारी हलचल देखी जा रही है।
बुधवार को vigilance ने यादव से करीब आठ घण्टे पूछताछ की। यादव से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे है। लखनऊ व deharadoon में यादव ने करोड़ों की संपत्ति बनाई। विजिलेंस ने यादव के कई ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए मूल्य की चल अचल संपत्ति का पता लगाया था।