ख़बर शेयर करें -

 

Dehradoon. मालदेवता में बहने वाली सौंग नदी में खनन को लेकर टिहरी एवं देहरादून के खनन माफिया में वॉर छिड़ गई है। इनके पक्ष में क्षेत्र के विधायक भी उतरे हुए हैं। बताया गया कि बीते रोज रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ मौके पर पहुँचे और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में टिहरी के वाहनों के खनन करने पर आपत्ति जताई। इस पर मौके पर खनन माफिया व अन्य लोग पहुँच गए और जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि सौंग नदी टिहरी जिले से निकलकर देहरादून में आती है। अब नदी में बिछे सफेद सोने की लूट को दोनों पक्ष आमने सामने हैं। आरोप यहां तक हैं कि रायपुर विधायक के कुछ करीबियों को खनन करने में दिक्कत हो रही है जिस कारण यहां कल हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। आज भी यहां हंगामा हूआ है। बताया जा रहा है गढ़वाल मंडल विकास निगम ने यहां नियमों के अनुसार पट्टा दिया हुआ है उसके बावजूद टिहरी वालो को खनन से रोक जा रहा है। आज भी यहां फिर हंगामे के आसार हैं।

By amit