Dehradoon. उपाध्यक्ष श्री बृजेश संत द्वारा मानचित्र निस्तारण के संबंध में एक समीक्षा बैठक ली गई तथा वर्तमान में गतिमान लगभग 1500 पत्रावलियों पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से स्थिति पूछी तथा हर स्तर पर 2 दिन के भीतर पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने के निर्देष दिये गए ताकि सेवा के अधिकार अधिनियम में दी गई समय सीमान्तर्गत पत्रावलियों का निस्तारण किया जा सके ।
समीक्षा में पाया गया कि कई पत्रावलियों में गलतियों के सुधार हेतु सूचित किये जाने के पश्चात भी आवेदकों द्वारा गलतियों में सुधार नहीं किया जाता है जिससे निस्तारण में अनावश्य रूप से विलंब होता है , इसके समाधान हेतु निर्देष दिये गए कि सभी आपत्तियां एक बार में ही सूचित की जांय यदि आवासीय मानचित्रों में 2 बार सूचित करने पर तथा अनावासीय मानचित्रों में 4 बार सूचित करने पर भी आपत्तियों का निराकरण नहीं किया जाता है तो ऐसी पत्रावलियों को निरस्त कर दिया जाय ।
साथ ही वास्तुविदों द्वारा प्रस्तुत मानचित्रों की समीक्षा के बाद ऐसे सभी वास्तुविदों को चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण भी प्रदान किये जाने के निर्देश फिये गए
जिनके द्वारा मानचित्र बनाने में अवांछित गलतियां की जाती है जिससे त्रुटि रहित मानचित्र जमा किया जा सके एवं निस्तारण में तीब्रता आ सके ।
पुनः 28 मार्च को समीक्षा किये जाने के साथ बैठक का समापन किया गया ।
3 अवैध भवन सील
बैठक में अधीक्षण अभियंता हरिचंद सिंह राणा, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन संजीवन सूंठा , सहायक अभियंता गण, अवर अभियंता गण उपस्थित थे ।
””””””””””””””””””””””””””””””””””
प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण पर कार्यवाही करते हुए देव ऋषिएन्क्लेव देहराखास में श्री मनीष कुमार , श्री दिनेश मलिक व श्री आशीष द्वारा अवैध रूप से निर्मित तीन आवासीय निर्माणों को संयुक्त सचिव MDDA के आदेशानुसार सील कर दिया गया ।
प्राधिकरण टीम सहायक अभियंता श्री निशांत कुकरेती के नेतृत्व में JE श्री वीरेंद्र नयाल, सुपरवाइजर श्री संजीव चौधरी एवं देहरखास थाना पुलिस फोर्स उपस्थित रहे । कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न की गई ।