ख़बर शेयर करें -

Dehradoon. कल दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पलटन बाजार के व्यापारी मेयर से मिले और बाजारों में बसवार के लगाए जाने के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई जिस पर mayor ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोन किया और उन्हें कहा कि व्यापारियों के साथ बैठकर पहले इस पर चर्चा की जाए उसके बाद इन्हें लगाया जाए तब तक काम को रोक दिया जाए ।

आज सुबह जब व्यापारी बाजार में आए और उन्होंने दुकानें खुली तो देखा उनकी दुकानों के सामने के 6 फीट ऊंचे और लगभग 4 फीट चौड़े लगभग 20 बस बार रखे हुए हैं जिस पर सभी व्यापारी आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे और व्यापारियों ने आक्रोश में आकर सुबह बस बार उठाकर सड़क के बीचो बीच रखी है व्यापारियों में जबरदस्त आरोप आक्रोश व्याप्त है ।

By amit