पारंपरिक नारों के बीच अब हैशटैग दे रहे सियासी जंग को धार! Bjp, Congress और Aap के हैशटैग खूब कर रहे ट्रेंड! पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Dehradoon. उत्तराखंड में अब सियासी बिसात लगभग-लगभग बिछ चुकी है।
31 जनवरी को नाम वापसी के साथ ही सभी दलों के प्रत्याशियों की पूरी सूरत सामने आ जाएगी। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर तमाम उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। चूंकि सोशल मीडिया में hastag का बेहद चलन है तो समझदार दल और समझदार प्रत्याशी इनका बखूबी प्रयोग कर रहे हैं।
जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने, उत्तराखंड विद bjp एवं किया है और करेगी सिर्फ भाजपा का हैशटैग बनाया हुआ है तो कांग्रेस ने चार धाम, चार काम के अलावा तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा आदि को आगे किया हुआ है
तो वहीं पहली बार उत्तराखंड की सियासत में हाथ आजमा रही आप पार्टी एक मौका केजरीवाल को, एक मौका कोठियाल को ट्रेंड करा रही है।
यही नहीं, सोशल मीडिया के गेम को समझने वाले नेता अपने नाम से भी हैशटैग चला रहे हैं। जैसे कहीं मसूरी का गणेश चल रहा है तो वहीं इसका जवाब मसूरी की बेटी के रूप में मिल रहा है। ऐसे ही तमाम hastag जमकर ट्रेंड कर रहे हैं।