ख़बर शेयर करें -

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर निगम कि बोर्ड बॉथकज में कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट द्वारा राज्य आंदोलनकारी शहीद राजेश रावत को पत्थर बाज बताने केमामले में अब कांग्रेस की ओर से माफी मांगी है। उनका कहना है कि कुछ अनचाहे उत्तेजनापूर्ण क्षणों में कांग्रेस पार्षद द्वारा अमर शहीद राजेश रावत जी को पत्थरबाज कहना अत्यधिक दु:खद और निंदनीय है। मैं, कांग्रेस पार्षद के इस आचरण के लिए सारे राज्य के लोगों और राज्य आंदोलनकारियों से क्षमा चाहता हूंँ और कल दिनांक-27 अप्रैल, 2022 को अमर शहीद राजेश रावत जी की मूर्ति पर जाकर उनसे भी क्षमा याचना करूंगा। कांग्रेस, अपने पार्षद के इस आचरण से अत्यधिक दु:खी और लज्जित है।
#uttarakhand

Ad Ad Ad

By amit