ख़बर शेयर करें -

 

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज धामी सरकार द्वारा युवा हित में लिए गए एक और फैसले पर मोहर लगाने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती कैलेंडर जारी करने में दिखाई गई तत्परता पर उन्होंने आयोग की पीठ थपथपाते हुए इसके लिए बधाई दी है। हाल के दिनों में यह दूसरा अवसर है जब हरदा ने मुख्यमंत्री धामी की तारीफ की है। अभी पखवाड़े भर पहले हरीश रावत ने वरुणावत की तर्ज पर धारचूला की छोटी पहाड़ी का ट्रीटमेंट कराने के सीएम के फैसले की मुक्तकंठ से प्रशंसा की थी।

आज पुनः हरदा ने सीएम धामी के एक बड़े और अहम फैसले पर लोक सेवा आयोग के अधिकारियों को बधाई देकर मोहर लगाने का काम किया है। आपको बता दें कि uksssc का भर्ती घोटाला उजागर होने के बाद सीएम धामी ने बगैर देर किए इस आयोग की गतिमान सभी परीक्षाओं को रद्द करते हुए इसे उत्त्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था। इसके लिए बाकायदा मामले को कैबिनेट से पास कराने के बाद इसे अमलीजामा युवा हित मे पहनाया गया। इसी का नतीजा रहा कि लोक सेवा आयोग ने भी बगैर देर किए परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके चलते युवाओं में खुशी का माहौल है। अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम धामी के इस निर्णय की अपरोक्ष रूप से तारीफ बताती है कि युवा धामी को यूं ही धाकड़ धामी नहीं कहा जाता।

पूर्व सीएम ने फेसबुक पर यह लिखा

#threecheers Dr. Rakesh Kumar
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सम्मानित अध्यक्ष और समस्त आयोग को धन्यवाद, आपने जिस तत्परता से लोक सेवा आयोग के लिये चार भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है, उसके लिए बधाई। आगे की आशा बन गई है। काश पहले भी लोक सेवा आयोग ने अपने दायित्व को इतनी ही तत्परता से निभाया होता! मेरा केवल एक आग्रह है भर्ती की प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग समूह-ग की भर्तियों में उत्तराखंड के स्थायी निवासी अभ्यार्थियों के हितों का संरक्षण करें।

By amit