ख़बर शेयर करें -

अलबेले हरक का आज क्रिकेट वाला अवतार हो रहा वायरल, देखिये

देहरादून। उत्त्तराखण्ड के अलबेले मंत्री हरक सिंह रावत आज सुबह से महाट्रेंडिंग में चल रहे हैं। अलबेले इसलिए क्यूंकि वे कभी अपने बयानों तो कभी तेवरों तो कभी अपने ठुमकों से सुर्खियों में रहते हैं और महा ट्रेंडिंग इसलिए हो रहे हैं क्यूंकि आज सुबह से उन्होंने अपने अंदाज में कांग्रेस में जाने का एक तीर छोड़ा हुआ है। अब सुबह से मीडिया और सोशल मीडिया ये तलाश रहा है कि इस तीर का कोई निशाना भी है या ये तीर फिर कमान में ही आकर गिरेगा

हां, आज हरक को लेकर एक और खास बात दिख रही है वो है उनकी क्रिकेट अवतार वाली दो तस्वीरे। एक फोटो में वे बल्ला थामे खड़े हैं तो दूसरी में वो गेंद लेकर दौड़ रहे हैं। अब पता नहीं हरक किसकी किल्ली उखाड़ते हैं पर सोशल मीडिया से लेकर वेब मीडिया पर उनका ये अंदाज खूब वायरल हो रहा है।

Ad Ad Ad

By amit