Dehradoon. उत्त्तराखण्ड के एक मात्र दागरहित नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत की नजदीकी मानी जानी वाली दीप्ति रावत का डोईवाला से टिकट फाइनल हो गया है जबकि आज ही भाजपा जॉइन करने वाले 40 साल पुराने कांग्रेसी किशोर का भी टिहरी से टिकट पक्का है। शुक्रवार को दोनों नामों की औपचारिक घोषणा होगी।
जिन लोगों को त्रिवेंद्र के नेतृत्व को लेकर शको ओ सुबह है, उनके लिए स्पष्ट हो गया है कि त्रिवेंद्र के दिन अभी बहुरे नहीं। भले त्रिवेंद्र उस तरह चुनाव में सक्रिय न दिख रहे हों लेकिन त्रिवेंद्र को इग्नोर करना पार्टी के लिए भी आसान नहीं।
अब देखिये त्रिवेंद्र की नजदीकी दीप्ति का ही टिकट फाइनल हुआ है जबकि त्रिवेंद्र खेमे के तमाम दूसरे नेताओ को भी टिकट मिल चुका है। त्रिवेंद्र एक मात्र उत्तराखंड के सीएम हैं जिसने जो कहा वो करके दिखाया। अकड़ू, अक्खड़ जैसे तमाम आरोप झेलने वाले त्रिवेंद्र ने हमेशा राज्य हित में कदम उठाए। चाहे बात देवस्थानम बोर्ड की हो या जीरो टॉलरेंस की। त्रिवेंद्र है तो मुमकिन है का नारा आज नहीं तो कल साकार होगा।