ख़बर शेयर करें -

*पछवा दून क्षेत्र में फूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों में की छापेमारी*

Dehradoon. जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी देहरादून पीसी जोशी ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग एफडीए की विजिलेंस टीम द्वारा आज विकास नगर एवं सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की कार्रवाई की गई प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित एवं पौष्टिक खाद्य वस्तुएं सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य सेआयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रशासन उत्तराखंड डॉक्टर पंकज पांडेय के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं एफडीए की विजिलेंस टीम गठित की गई है टीम में अन्य जिले से भी फूड सेफ्टी अधिकारी सम्मिलित किए गई है संयुक्त टीम उपायुक्त गढ़वाल श्री आर एस रावत के नेतृत्व में सैंपलिंग एवं निरीक्षण कार्रवाई कर रही है जिसके तहत संयुक्त टीम द्वारा आज सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में पेरिस फूड इंडस्ट्रीज और क्रिप्स फूड इंडस्ट्री और विकास नगर में बरूमल टी कंपनी मित्तल ट्रेडिंग कृष्णा ट्रेडर्स मोहन कुमार ट्रेडर्स गेम डिस्ट्रीब्यूटर टंडन ट्रेडिंग रजवी ट्रेडिंग का निरीक्षण किया गया जिन प्रतिष्ठानों में कमियां पाई गई उनको सुधार हेतु नोटिस दिए गए और एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री को भी नष्ट कराया गयाऔर दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं मसाला हल्दी पाउडर ऑयल और चॉकलेट घी सहित 9 खाद्य वस्तुओं के नमूने क्वालिटी जांच हेतु राजकीय लैब में भेजे गए लेकिन रिपोर्ट के आधार पर संबंधित निर्माता विक्रेता के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006के तहत कार्रवाई की जाएगी फूड प्रोडक्ट निर्माता कंपनी अपने फूड प्रोडक्ट की क्वालिटी सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रत्येक 6 माह में फूड सेफ्टी अथॉरिटी द्वारा अधिकृत लैब में स्वयं भी जांच करानी होगी इसके अतिरिक्त फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा अधिकृत एजेंसी से फूड सेफ्टी मानक सुनिश्चित किए जाने हेतु फूड सेफ्टी ऑडिट भी करना होगा ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार संबंधित निर्माता की ग्रेडिंग की जाएगी
निरीक्षण टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी श्री मनोज सेमवाल एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री रचना लाल मंजू रावत रमेश सिंह श्री योगेंद्र पांडे श्री संजय तिवारी एवं एफडीएविजिलेंस टीम से उपनिरीक्षक श्री जगदीश रतूड़ी एवं श्री संजय सिंह नेगी श्री योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

By amit