ख़बर शेयर करें -

Dehradun. स्वास्थ्यमंत्री के निर्देशो के अनुपालन में आज मिल बाजार रोड डोईवाला से वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने सरसो के तेल के तीन नमूने राज्यप्रयोगशाला में जाँच हेतु लिए गए । सरसो के तेल के नमूने मे 1-हीरा मोती ब्राण्ड ‘शिवम आयल मिल हापुड़ उ.प्र 2- सिकन्दर कच्ची घानी तेल सरसों तेल दीपक विप्रों प्रा० लि० , ओल्ड इण्डस्ट्रीयल एरिया अलवर राजस्थान ‘3- मोती मस्टरड आयल मैनुफैक्चर्र – रिजेन्टा इन्टरप्राइजेज लिमिटेड कृर्भो इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लाट -99 मोदीनगर यूपी ।

By amit