ख़बर शेयर करें -

FDA का एक्शन शुरू, रुड़की में fda टीम ने दवा फैक्ट्री का किया निरीक्षण

Spurious, अधोमानक इत्यादि दवाओं की जांच को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर आयुक्त व अपर आयुक्त के निर्देशों पर fda ने आदेश मिलते ही एक्शन भी शुरू कर दिया है। आज टीम द्वारा सहायक औषधि नियंत्रक मुख्यालय श्री सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने रुड़की स्थित लुसेंट बॉयोटेक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान quality कंट्रोल से लेकर तमाम अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया। सुधीर कुमार ने बताया कि निरीक्षण में कोई कमी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि निरंतर रूप से अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई को जारी रखा जाएगा। उन्होंने दवा निर्माता इकाइयों को चेताया है कि कोई भी गलत गतिविधियों में संलिप्त न हो अन्यथा कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

 

By amit