ख़बर शेयर करें -

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून के द्वारा जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार परेड ग्राउंड में लगने वाले आयुष प्रदर्शनी में कैंटीन का निरीक्षण किया गया तथा कैटरर को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात उनके द्वारा BFIT सुद्धोवाला कॉलेज के कैंटीन का शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त मेस संचालक को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम विनियम 2011 के अनुपालन तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए, निर्देशों के अनुपालन न करने पर कार्यवाही करने की नोटिस दिया दिया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर एवं मंसूरी श्री संजय तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के उपरान्त पका चावल तथा तैयार दाल के दो नमूने जांच हेतु लिए गए।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देहरादून के टीम में जिला अभिहित अधिकारी श्री मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकासनगर एवं मंसूरी श्री संजय तिवारी तथा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून नगर निगम श्री रमेश सिंह शामिल थे।

By amit