fda की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 30 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 10 को नोटिस जारी, 8 किलो घटिया पनीर कराया नष्ट
देहरादून। fda की ओर से उत्तरकाशी में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग को लेकर दो दिन तक चलाये गए अभियान में 30 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 10 को नोटिस जारी किए गए हैं तो आठ किलो घटिया पनीर भी नष्ट कराया गया।
आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रसाधन डॉ आर राजेश कुमार के आदेशों के क्रम में उत्तरकाशी में उपयुक्त मुख्यालय जीसी कंडवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान 30 ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट आदि की चेकिंग की गई। बगैर लाइसेंस कारोबार कर रगे 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए तो 8 को सुधार हेतु नोटिस जारी किए गए। 3 दुकानों में misbranded एवं पुराने सोया व टमाटो सॉस मिलने पर इन्हें नष्ट कराया गया। 8 किलो घटिया पनीर भी नष्ट कराया गया।