ख़बर शेयर करें -

देहरादून होलसेल मार्केट बाजार हनुमान चौक में खाद्य संरक्षा विभाग का छापा

 

Dehradoon. जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया है आज आडत बाजार एवं हनुमान चौक बाजार में निरीक्षण हेतु टीम पहुंची जहां से संयुक्त टीम द्वारा मिल्क प्रोडक्ट में मावा पनीर एवं आयल और स्पाइसेज सहित 8 वस्तुओं के नमूने क्वालिटी जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला में भेजें एवं कई थोक विक्रेताओं के द्वारा खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में स्टोरेज फूड प्रोडक्ट में डिस्प्ले संबंधी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था जिस के संदर्भ में संबंधित कारोबारी को नोटिस जारी किए गए हैं। ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा भी व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं जिसका जवाब भी व्यापारी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही देना होगा यदि कोई व्यापारी नियमानुसार उसका पालन नहीं करेगा तो उसका लाइसेंस भी फूड सेफ्टीअथॉरिटी द्वारा सस्पेंड किया जा सकता है और लाइसेंस के अतिरिक्त होलसेल विक्रेता को निर्माता से प्रोडक्ट के साथ खाद्य वस्तु की टेस्ट रिपोर्ट भी लेनी होगी और फूड सेफ्टी ट्रेनिंग एवं हाइजीन रेटिंग सर्टिफिकेटभी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही फूड सेफ्टी अथॉरिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन चेक लिस्ट भरकर देनी होगी
टीम में उपायुक्त गढ़वाल श्री राजेंद्र रावत श्री पीसी जोशी श्री मनोज सेमवाल रमेश सिंह योगेंद्र पांडे रचना लाल मंजू रावत फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम से जगदीश रतूड़ी संजय सिंह नेगी योगेंद्र सिंह आदि थे

By amit