आयुक्त फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तराखंड के निर्देशों एवं अपर आयुक्त द्वारा गठित QRT टीम द्वारा नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में सहायक औषधि नियंत्रक कुमाऊँ मण्डल के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा औषधि विक्रेता फर्मों व निर्माण इकाइयों का औचक निरीक्षण किया गया।
– कुल 13 औषधि विक्रेता फर्मों का निरीक्षण किया गया तथा 02 औषधीय नमूने जांच हेतु लिए गए।
– गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 03 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों के क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए लाइसेंसों को टीम द्वारा मौके पर निलंबित करने की संस्तुति की गई ।
– न्यू लाइफ मेडिकल स्टोर, रामनगर में अनियमिताएं मिलने पर मौके पर तालाबंदी कर लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति की गई।
– साथ ही कुछ औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं पाए जाने पर फर्मों को मौके पर शोकॉज नोटिस दिया गया।
– टीम द्वारा Aresko Life Science (API Plant) रामनगर का निरीक्षण किया गया।
टीम में सहायक औषधि नियंत्रक , श्री हेमंत सिंह नेगी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, श्रीमति मीनाक्षी बिष्ट व श्री नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक, श्रीमती अर्चना उप्पल गहतोड़ी, श्रीमति निधि शर्मा , श्री शुभम कोटनाला, सुश्री पूजा रानी, सुश्री हर्षिता सम्मिलित रहे।
