ख़बर शेयर करें -

फर्जी फूड इंस्पेक्टर्स ने बढ़ाई देहरादून में दुकानदारों की टेंशन! सैंपलिंग के नाम पर की जा रही ब्लैकमेलिंग

देहरादून में फर्जी फूड इंस्पेक्टर्स ने इन दिनों शहर के व्यापारियों की नींद उड़ा रखी है। स्थिति ये है कि ये फर्जी इंस्पेक्टर्स शहर में किसी भी नामी गिरामी दुकानों पर पहुंच जा रहे और सैंपलिंग के नाम पर धमकाने और वसूली का खेल किया जा रहा। आज भी इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया। बताया गया कि राजपुर रोड पर स्थित एक चॉकलेट कॉर्नर पर उक्त फर्जी आ धमका। उसने व्यापारी को सैंपलिंग का डर दिखाया। हालांकि जागरूक व्यापारी ने तत्काल यह मामला fda k अधिकारियों k संज्ञान में लाया। उधर, जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना ने भी माना कि कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से उन लोगों के पद की आड़ में व्यापारियों को डराने, धमकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर fssai के माध्यम से पूर्व में कोई एनजीओ ट्रेनिंग लियर काम भी कर रहा है तो उन्हें इस तरह से सैंपलिंग का अधिकार नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि केवल fda के अधिकारी ही सैंपलिंग इत्यादि के लिए अधिकृत हैं। उन्होंने कहा कि मामला पकड़ में आने पर ऐसे लोगों पर fir कराई जाएगी।

आपको बता दें कि dehradun जनपद में जिला अभिहित अधिकारी मनीष सयाना के साथ वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, संजय तिवारी, संतोष कुमार व कपिल देव कार्यरत हैं।

Ad Ad Ad

By amit