*विद्युत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक*
*सतपुली व बीरोंखाल में हुआ उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप का आयोजन*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच श्रीनगर गढ़वाल की ओर से सतपुली एवं बीरोंखाल में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुई। मंच के सदस्यों द्वारा शिकायतों के त्वरित निदान के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के न्यायिक सदस्य श्री कीर्ति प्रसाद भट्ट एवं उपभोक्ता सदस्य श्री अमित ठाकुर की उपस्थिति में पहले सतपुली के उपखंड कार्यालय में कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीओ मुकेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान 10 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई। स्थानीय लोगों द्वारा मीटर खराब, बिजली की झूलती तारों, पोल शिफ्टिंग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। मंच सदस्यों ने इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके विद्युत संबंधी अधिकारों से भी अवगत कराया। साथ ही अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के नियत समय से पहले निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत बीरोंखाल में आदर्श इंटर कालेज में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं ने बढ़चढकर भागीदारी की। इस दौरान लोगों को उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के कार्यक्षेत्र से अवगत कराया गया व आमजन से अपील की गई कि वे अपनी विद्युत से जुड़ी शिकायतों को मंच के समक्ष प्रस्तुत करें। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। इस अवसर पर सहायक अभियंता मुकेश आदि मौजूद रहे।



