ड्रग डिपार्टमेंट ने अब जिले के कैमिस्टों पर शिकंजा कसा, अगले 15 दिन में केमिस्टों को अनिवार्य रूप से लगानी होगी बॉयोमेट्रिक मशीन, इसी मशीन से दर्ज होगी फार्मासिस्ट व अन्य कार्मिकों की हाजिरी
देहरादून। जिले में केमिस्ट की दुकानें संचालित करने वालों पर ड्रग डिपार्टमेंट ने शिकंजा कस दिया गया। जिला केमिस्ट एसोसिएशन एवं केमिस्ट एसोसिएशन देहरादून को ड्रग कंट्रोलर ताजवर सिंह जग्गी के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने पत्र जारी कर ताकीद किया है कि अगले 15 दिन में वे अपने प्रतिष्ठान पर अनिवार्य रूप से फार्मासिस्ट एवं अन्य कार्मिकों की हाजिरी हेतु बॉयोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था कर लें। इसके साथ ही यह भी सख्त आदेश जारी किए हैं कि 13 औषधियों की दैनिक डेटा उन्हें नियमित रूप से गूगल फॉर्म में विभाग को उपलब्ध कराना होगम