ख़बर शेयर करें -

डॉ एनएस बिष्ट बने दून मेडिकल कॉलेज के नए उपचिकित्सा अधीक्षक

डॉ नंदन सिंह बिष्ट दून मेडिकल कॉलेज के नए उपचिकित्सा अधीक्षक होंगे। इस आशय के आदेश आज प्राचार्य की ओर से जारी किए गए हैं।

डॉ० धनन्जय डोभाल, उपचिकित्सा अधीक्षक (एसोसिएट प्रोफेसर, जनरल सर्जरी विभाग) के अनुरोध पत्र दिनांक-07.11.2024 के क्रम में उपचिकित्सा अधीक्षक राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय, देहरादून के पूर्व में जारी आदेशों को अवकमित करते हुये तत्काल प्रभाव से डॉ० नन्दन सिंह विष्ट, वरिष्ठ फिजिशियन, वर्तमान तैनाती ईमरजेंसी विभाग, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय देहरादून को अतिरिक्त अन्य दायित्वों को छोडकर उपचिकित्सा अधीक्षक के समस्त कार्यों एवं दायित्वों के सुचारू संचालन हेतु (अपने विभागीय कार्यों / दायित्वों के साथ-साथ) अग्रिम आदेशों तक नामित किया जाता है।

उक्त कार्य हेतु कोई भी अतिरिक्त अन्य भत्ते अनुमन्य नही होगें।

By amit

You missed