ख़बर शेयर करें -

Deharadoon. हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार ने रायपुर, देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बदहाली का निरीक्षण किया।  रावत के कार्यकाल में इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ था तथा विश्व के नंबर 01 रेसलर खली की डब्ल्यूडब्ल्यूएफ रेसलिंग का राज्यव्यापी विख्यात मैच भी हरीश रावत जी के कार्यकाल में यहांआयोजित किया गया था। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का यह होम ग्राउंड हुआ करता था। बड़े- बड़े आयोजन भी इस मैदान में हुआ करते थे। परंतु अब भाजपा शासन में इस क्रिकेट स्टेडियम की दुर्दशा हो रखी है।

1. क्रिकेट मैदान में जंगली घास उग आई है।
2. क्रिकेट मैदान की कृत्रिम घास नष्ट हो गई है।
3. क्रिकेट मैदान में स्थान- स्थान पर गड्ढे हो गए हैं और रेत बाहर आ रखी है।
3. पिच का कहीं नामोनिशान नहीं है।
4. रिफ्लेक्टर बोर्ड जमीन में धराशाई होकर गिर रखे हैं।
5.मैदान रखरखाव से संबंधित मशीनें जंग खा रही हैं।
6.स्थान स्थान पर गंदगी व कूड़े का ढेर लगा है।
7. शौचालय टूटे-फूटे व जिंदगी युक्त हो गए हैं।
8. भवन व कमरो का प्लास्टर टाइल्स आदि निकली पड़ी है।
9. कोविड सेंटर का सामग्री अव्यवस्थित और बिखरी पड़ी है।
10. दरवाजे- खिड़कियां तथा कांच स्थान स्थान पर टूट-फूट व गिर रखे है।
11.स्टेडियम में चारों ओर जगह-जगह जंगली घास- फूस उगाई है
12. कर्मचारियों को पिछले 04 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।
13. क्लब मेंबर के लिए जिम रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, टेबल टेनिस, स्नूकर, स्पा आदि की सुविधाएं बंद पड़ी है।
14. जिम की दुर्दशा हो रखी है।
15. बिजली का बीमा भी समाप्त हो रखा है।
16. इसी प्रकार स्पोर्ट्स कॉलेज के अंदर करोड़ों की लागत से बना आइस स्केटिंग रूम भी धूल फांक रहा है। इसकी भी दुर्दशा हो रखी है।
17. क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास बह रहे गंदे नाले से बदबू व बीमारियों का प्रकोप फैल रहा है।
18. रायपुर -थानों मार्ग से क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले लिंक मार्ग की स्ट्रीट लाइटें भी स्थान स्थान पर पोल सहित जमीन पर गिरी पड़ी है।
19. दून स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 200000 और ₹500000 की राशि के मेंबर बनाए गए थे। जिनकी संख्या लगभग 105 है। इतनी बड़ी राशि के बाद भी क्लब के सदस्यों को अनुबंधित सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

अरबों की लागत से बना यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अपनी दुर्दशा के आंसू बहा रहा है।

By amit