Doon जलता रहा, MDDA में बैठे नीरो बंशी बजाते रहे! अब राजपुर में चीर दिया धरती का सीना! दिखाने को फिर हो गया ध्वस्तीकरण! बड़ा सवाल कब हटेगा ये ‘AB’, mdda यूनियन भी सवालों के घेरे में
Dehradoon. अभी तक शहर में डेवलपर अवैध प्लॉटिंग की करते थे लेकिन अब खुलेआम पहाड़ काटे जा रहे हैं। कैनाल रोड के दो मामले सबके सामने हैं। आज एक बार फिर mdda ने राजपुर के kairwan तपोभूमि में 110 बीघा जमीन को समतल करने के मामले में अवैध प्लॉटिंग कर दी। हैरत तो ये की mdda के मासूम कारिन्दों को पहले इसकी भनक तक नहीं लगी। यहां भी वही ab तैनात है जो कैनाल रोड के दो हाई pofile केस में मलाई साफ कर गया और कार्रवाई हुई तो दो अदने से सुपरवाइजर पर। सबसे बड़ा सवाल ये की जब ये अवैध निर्माण होते हैं तभी क्यूं नहीं इनकी जानकारी mdda को मिल पाती। क्यों नहीं तभी notice व चालान काटे जाते। कैनाल रोड पर कोई नोटिस व चालान पूर्व में नहीं काटे गए। ऐसे में सवाल पूरे mdda के सिस्टम पर हैं। यही नहीं इन मामलों में mdda यूनियन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। दरअसल, कर्मचारियों के निलंबन के मामले में आवाज बुलंद करने की अब तक जहमत नहीं उठाई गई। प्राधिकरण में चर्चा यूनियन के पदाधिकारियों के नाते रिश्तेदारों की बैक डोर से हुई एंट्री को लेकर भी खूब है। बहरहाल, आज फिर mdda ने अवैध प्लॉटिंग तो ध्वस्त किया लेकिन जो इनको शह दे रहे हैं उन्हें कुछ नहीं कहा जाता।
आज प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण/प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रखते हुए आज दो प्रकरणों में निम्नानुसार कार्यवाही की :-
1. गौरव कपूर द्वारा ग्राम कैर वान , तपोभूमी के निकट , राजपुर में 110 बीघा भूमि पर अवैध रूप से भूमि कटान, रेटेनिंग वाल का निर्माण तथा भूमि समतली करण का कार्य किया जा रहा था , जिसे सचिव प्राधिकरण श्री एम एस बर्निया के आदेशानुसार सहा0 अभियंता अभिषेक भारद्वाज एवं अन्य की टीम द्वारा पुलिस फ़ोर्स की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया ।
2. श्री राजीव शर्मा / हितबद्ध व्यक्ति द्वारा विना अनुमति के ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाई पास रोड में लगभग 18 गुणा 50 फीट के क्षेत्रफल में विना अनुमति के वर्कशॉप का निर्माण किया गया था। जिसे सचिव प्राधिकरण के आदेशानुसार सहा0 अभियंता निशान्त कुकरेती द्वारा प्राधिकरण टीम के साथ निर्माण को सील कर दिया गया ।