देहरादून। दून अस्पताल के आसपास खुले तमाम मेडिकल स्टोर्स संचालकों की मनमानी यूं तो जगजाहिर है लेकिन आज एक मामले में एक मेडिकल शॉप संचालक को ड्रग विभाग अफसरों ने जमकर फटकार लगाई जिसके बाद यह व्यक्ति मिमियाता नजर आया।
दरअसल, दून अस्पताल के पास केमिस्ट संचालक अपना पूरा गिरोह चलाते हैं। मेडिकल कॉलेग के डॉक्टरों से इनकी दोस्ती आज से नहीं बल्कि यह जिला अस्पताल होता था तबसे है। इसी का फायदा उठाते हुए ये जमकर मनमानी करते हैं। बताया गया कि ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि यहां पर कटी हुई दवा को दुकान मालिक वापस नहीं लेते। इस पर गत दिनों यहां का निरीक्षण हुआ तो गंदगी से लेकर फार्मासिस्ट पर उधार का होने की जानकारी मिली। इस पर इस दुकान को बंद करा दिया गया।
आज इसी कड़ी में ये दुकानदार अपने कुछ ऊंची पहुँच वालों के साथ fda दफ्तर पहुँचा लेकिन अपने रवैये को लेकर बदनाम इस दुकानदार ने पहले पहल तो सीधे मुँह ही अफसरों से बात नहीं कि लेकिन जब उसके आकाओं ने उसे समझाया तो उसे समझ आया कि मामला उलझ गया।
नाराज अधिकारी भी कहां चुकने वाले। सो, जैसे ही ये उनके सामने पहुँचा तो उसकी गलतफहमी दूर होने में देर न लगी। मिमयाते हुए बोला कि बस दुकान खुलवा दो, फार्मासिस्ट भी रखूँगा और सारे मनानक भी पूरे करूंगा। उस दौरान इनके आका को भी खरी खोटी सुनने को मिली तो आका ने भी इसे पानी पिलाने में देर नहीं लगाई।