ख़बर शेयर करें -

Dehradun. प्रांतीय कार्यकारिणी, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य संघ उत्तराखंड द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी।

1. प्रमुख मांग यह रही कि ऐसे सभी चिकित्सकों को जो कि सेवा के दौरान पीजी करने जाते हैं उनको पूर्ण वेतन दिया जाए जैसा कि हिमाचल प्रदेश में लागू है 2. सभी प्रोन्नत चिकित्सा अधिकारियों को तत्काल तैनाती आदेश जारी किए जाएं 3. 2003 बैच के समस्त चिकित्सा अधिकारियों के वेतन के संबंध में महानिदेशालय से पत्र जारी हुआ है उक्त पत्र को संघ के साथ प्रस्तावित बैठक तक स्थगित रखा जाए 4. उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश में अलग से एनएचएम officer-in-charge की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि उत्तराखंड में जूनियर चिकित्सा अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिम्मेदारी दे दी गई है जबकि महानिदेशालय में कार्यक्रम अधिकारियों के संयुक्त निदेशक व अपर निर्देशक के पद पहले से ही सृजित हैं 5. दंत संवर्ग के चिकित्सा अधिकारियों का रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजन लंबे समय से लंबित है उनका तत्काल रिक्त पदों पर समायोजन कर दिया जाए 6. GH के दिन ओपीडी को पूर्णता बंद किया जाए तथा इमरजेंसी में ही मरीज देखे जाएं 7. सुगम व दुर्गम क्षेत्रों का गलत निर्धारण किया गया है इस विषय पर महानिदेशालय में बैठक भी हुई थी सहमति भी बनी थी परंतु आज तिथि तक इसका अनुपालन नहीं हुआ है।

बैठक में सभी जनपदों से लगभग 35 से 40 चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डॉ डी पी जोशी, डॉक्टर पवन, डॉ नरेश नपलच्याल, डॉ आशुतोष,डॉ प्रताप रावत, डॉ प्रेम पोखरियाल आदि। मौजूद रहे.

By amit

You missed