ख़बर शेयर करें -

खुले दिन में छुट्टी देने वाली दून की डीएम, बच्चों को क्या

अमूमन जब भी डीएम देहरादून ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की तब तब आसमान अगले दिन खुला रहा। आज शाम से ही मूसलाधार बारिश जिले में हो रही। केदारनाथ से भी रास्ते मे रामबाड़ा से पुल बहने की सूचना है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है। ऐसे में सोनिका मैडम ने देहरादून में स्कूलों में छुट्टी नहीं कि है। अभिवावक तनाव में हैं, ऐसे में बच्चों को कैसे स्कूल भेजें। फोन लगातार घनघना रहे, छुट्टी हो गई। डीएम के बच्चे नहीं हैं क्या।पर रिस्क लेकर डीएम साहिबा आदेश जारी नहीं कर रही। याद रखें, कोई बात हुई तो जिम्मेदारी आपकी है, बारिश डरावनी है

By amit