ख़बर शेयर करें -

बीडीसी की बैठक में शामिल होना किया अनिवार्य, हर महीने दुरुस्थ क्षेत्र में लगाने होंगे शिविर, जिला स्तर की समस्या का वहीं करना होगा समाधान

देहरादून। सीएम पुष्कर धामी के राज में अब जिलाधिकारी को फील्ड में दौड़ना पड़ेगा। जिले के एसी रूम में बैठने की बजाय अब हर बीडीसी की बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा। हर महीने जिले के दुर्गम क्षेत्र में शिविर लगाने होंगे। जिला स्तर की समस्या का जिले में ही समाधान सुनिश्चित करना होगा। ताकि आम लोगों को छोटी छोटी समस्याओं के समाधान को देहरादून न आना पड़े।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक शब्दों में अफसरों को साफ किया कि आम जनता को जिला स्तर की समस्याओं के समाधान को देहरादून न आना पड़े। सीएम कैंप कार्यालय में जनता से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करें। जन समस्याओं का समाधान अधिकारियों की जिम्मेदारी है। जिला स्तर पर ही स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान हो, इसके लिये जिलाधिकारियों को हर महीने अपने जिले के दुरुस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। बीडीसी की बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
कहा कि सभी अधिकारियों को सोमवार को जनता से मिलने का समय निर्धारित कर अनिवार्य रूप से जन समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। अफसर ध्यान दें कि आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान को अनावश्यक रूप से देहरादून न आना पड़े। इसके लिए जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जिलों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो।

By amit