110 दिन बाद एक्शन में धामी 2.0 सरकार::: 50 आईएएस एवं पीसीएस अफसरों के तबादले
Dehradoon. धामी सरकार 2.0 पूरे 110 दिन बाद एक्शन में नजर आई है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 50 आईएएस एवं pcs अधिकारियों के तबादले कर दिए। कहने का मतलब यह कि आधी से ज्यादा नौकरशाही को आज फेंट दिया गया। सूत्रों का कहना है कि अब जल्द ही जिलों में फेरबदल का भी नंबर लगने जा रहा है। आज हुए फेरबदल में टॉप आईएएस अफसरों के अलावा सीनियर व जूनियर pcs को बदला गया गया। देहरादून के dm आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी का दायित्व हटा दिया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करनी शुरू की थी। उनकी जगह आईएएस सोनिका को जिम्मेदारी दी गयी है। त्रिवेंद्र कार्यकाल से टिहरी डीएम पद पर बने रहनी वाली ईवा को भी हटा दिया गया है। सीनियर pcs वंशीधर तिवारी से पंचायती राज का जिम्मा हटाकर उन्हें प्रबंध निदेशक जीएमवीएन का पदभार मिला है।