शहर में लड़खड़ाया कूड़ा उठान, सपने देख रहे स्वच्छता में नंबर 1 के
देहरादून। दून शहर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण जोर शोर से चल रहा है जबकि दूसरी ओर शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। शहर के तमाम वार्ड है जहां कूड़े की गाड़ियां पहुँच ही नहीं रही और अगर आती भी हैं तो कई कई दिन बाद।
सालावाला के पार्षद भूपेंद्र कठैत के मुताबिक शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान की व्यवस्था लगातर खराब होती जा रही है। आपको बता दें कि इस कार्य के लिए दून निगम ने अधिकांश वार्ड का काम एक नामी कंपनी को दिया है लेकिन बीते वर्षोँ में लगातार कार्य ली गुणवत्ता में गिरावट के कारण आम जन परेशान हैं। शहर के तमाम वार्ड में लोग परेशान हैं। करनपुर वार्ड में भी समय से गाड़ी के न आने की शिकायतें आ रही। जबकि आर्यनगर वार्ड के कुछ इलाकों में तो यह गाड़ी जाती है नही। ऐसे में कंपनी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में निगम के स्वास्थ्य अनुभागके तैनात सीनियर अफसरों नके तबादले हुए हैं जिसका लाभ यह कंपनी बखूभी उठा रही है। जबकि आमजन परेशान होने को मजबूर है।