ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड लोक विरासत के लिए शहर सजने लगा है। शहर में जगह जगह आयोजन के पोस्टर बैनर लग चुके हैं। अब सबको इंतजार आगामी 5 और 6 नवंबर का है जब दून के रेंजर्स मैदान में उत्तराखंड के सितारों का मेला लगेगा। आपको बता दे कि चारधाम अस्पताल के एमडी डॉक्टर केपी जोशी के प्रयासों से लगातार दूसरे साल यह आयोजन होने जा रहा है। पिछले साल पहली बार यह आयोजन हुआ था जिसको काफी सराहना पूरे राज्य में मिली थी।

By amit