देहरादून। वर्ष 2020 में देहरादून के चर्चित मुकदमो में से एक राज्य बनाम नावेद केस में पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोप में आरोपी बनाए गए नावेद को विद्वान अधिवक्ता श्री वैभव कृष्ण पंडित व उनकी टीम नवीन लीगल सॉल्यूशन के भगीरथ प्रयास ने फास्टट्रैक कोर्ट से बाइज्जत बरी करवाया।
यह मुकदमा देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र का था जोकि बलात्कार का होने के कारण फास्टट्रैक कोर्ट देहरादून में विचाराधीन था जिसमे दिनाँक 09/05/2023 को न्यायालय ने साक्ष्यों के आभाव में आरोपी नावेद को उपरोक्त वाद से बाइज्जत बरी कर दिया !न्यायालय से बरी होने पर नावेद ने न्यायालय का आभार व्यक्त किया और अपने अधिवक्ता श्री वैभव कृष्ण पंडित के भगीरथ प्रयास की सराहना की और कहा की उसके अधिवक्ता ने समय समय पर उसके और उसके परिवार वालो का मनोबल बढ़ाया जिस वजह से वो अपने ऊपर लगे आरोपो के खिलाफ लड़ाई लग सका! वही नावेद केस में नावेद के अधिवक्ता श्री वैभव कृष्ण पंडित ने न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक व न्याय की जीत बताया जिसमे उन्होंने मुकदमे को जीतने का सारा श्रेय अपनी टीम नवीन लीगल सॉल्यूशन को देते हुए कहा की नावेद के ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद थे जिनको पुलिस न्यायालय में साबित नही कर सकी जिसके चलते न्यायालय ने नावेद केस में साक्ष्यों के आभाव में नावेद को उपरोक्त वाद से बरी कर दिया!