देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा शासन की योजनाओं और जनता को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री संवाद के नाम से एक डिजिटल पत्रिका का प्रकाशन आरंभ किया गया है।
इस संबंध में सरकार द्वारा कहा गया है कि आज के आधुनिक युग मे सारी सुविधाएँ और सेवाएँ डिजिटल तकनीक के माध्यम से से घर घर पहुँच रही है।
ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार ने “मुख्यमंत्री संवाद” नामक डिजिटल समाचार पत्रिका की शुरुआत की है, इसके जरिये आप सरकार की नई योजनाओं, नागरिक सुविधाओं व राज्य के विकास संबंधी सभी अपडेट अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते है।
यहाँ मुख्यमंत्री स्वयं राज्य के निवासियों से सुशासन, विकास, बेहतर नीतियों व अन्य जनहित के मुद्दों के रचनात्मक बदलाव सीधे साझा करेंगे।
