नाम लिए बगैर सीएम ने टिहरी में उधेड़ी विपक्ष की बखिया
Dehradoon. युवा हित मे नकल रोधी कानून कानून लाने के बाद मुख्यमंत्री धामी अब विपक्ष पर हमले का कोई मौका नहीं चूक रहे। आज धामी ने अपने टिहरी दौरे में कांग्रेस का नाम लिए बगैर उसकी खूब बखिया उधेड़ी। धामी स्पष्ट बोले कि
विपक्ष की वर्तमान में जमीन गायब हो गई, इनके द्वारा राज्य के युवाओं को बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश का युवा भटकने वाला नहीं है। हमारी सरकार ने कठोर नकल विरोधी कानून लाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के हमारे नौजवानों का भी अभिनंदन करना चाहता हूँ। बीच में उनको भ्रमित करने का प्रयास हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भर्ती के घपले आज के नहीं हैं, बल्कि उत्त्तराखण्ड निर्माण के बाद लगातार चल रहे थे। शिकायत होती थी पर जांच नहीं होती थी लेकिन पहली बार हमने जांच कराई। बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई। बड़े-बड़े लोग इसमें शामिल थे। हमने बगैर देर किए कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि जैसे जैसे हमने जांच की, उन्होंने विरोध तेज कर दिया। मुझे पता था कि वे ये सब करेंगे। लेकिन हम रुके नहीं। आज 60 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक काम हमने और किया वो ये की हम भर्ती प्रक्रिया नहीं रोकेंगे। कुछ राजनीतिक दल, जो सीबीआई को केंद्र की कठपुतली बताते थे वे ही आज सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने भी कहा है सीबीआई जांच से पीछे नहीं हट रहा, सीबीआई जांच तब करवाऊंगा जब आयोग की सभी परीक्षा हो जाएंगी। इसीलिए हम नकल विरोधी कानून लेकर आये। इसमें उम्र कैद तक का प्रावधान है। अब कोई नकल के बारे में सोच भी नहीं पाएगा। हम हिंदुस्तान का सबसे कड़ा कानून लाए हैं।