ख़बर शेयर करें -

*💐विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यरत समस्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को यात्रावकाश सुविधा पुनः मिलने पर बहुत-बहुत बधाई।💐*
राजकीय शिक्षक संगठन उत्तराखण्ड द्वारा विभाग से अपने संवर्ग हेतु गृह जनपद आने-जाने हेतु यात्रावकाश की मांग की गई और मा0 मंत्री जी की अध्यक्षता में आहूत दिनांक 04 अगस्त, 2023 की बैठक में यात्रावकाश के सम्बन्ध में शासन से अग्रेत्तर निर्देश प्राप्त होने तक यात्रावकाश पूर्व की भांति वर्ष में एक बार दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस मांग को प्रमुखता से उठाने के लिये राजकीय शिक्षक संगठन के हमारे बड़े भाई प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान एवं प्रान्तीय महामंत्री श्री रमेश चन्द्र पैन्यूली का विशेष रूप से आभार व धन्यबाद। उक्त यात्रावकाश का लाभ मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को भी प्राप्त हो इस हेतु एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल द्वारा भी विशेष प्रयास किये गये, जिसके परिणाम स्वरूप आज मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को भी यात्रावकाश का लाभ प्राप्त हुआ है। राज्य के समस्त शिक्षकों व मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों को यात्रावकाश मिलने पर पुनः बहुत-बहुत बधाई।

*एवं समस्त प्रान्तीय कार्यकारणी*

By amit