कावड़ यात्रा 2025 एवं सावन माह की दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उत्तराखंड,देहरादून डॉक्टर आर राजेश कुमार तथा जिला प्रशासन के निर्देश पर वरिष्ठ खाद सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, नगर निगम देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून के सहारनपुर चौक, लालपुल, माजरा, टर्नर रोड मै दर्जनों मीट की दुकानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान तीन मीट की दुकानों में लाइसेंस नहीं पाया गया तथा पांच मीट की दुकानों में साफ सफाई, मेडिकल फिटनेस तथा मीट के क्रय का बिल/ रवाना नहीं पाया गया उपरोक्त समस्त मीट की दुकानों को मौके पर नोटिस दिया गया। इधर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा भानियावाला तथा जॉली ग्रांट क्षेत्र मै तीन मीट की दुकानों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान एक दुकान में लाइसेंस तथा एक दुकान साफ सफाई तथा शेड्यूल 4 के अंतर्गत कमियां पाएगी, जिन्हें मौके पर नोटिस दिया गया। सहायक आयुक्त, जनपद देहरादून श्री मनीष सयाना के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त 14 कच्चे मीट की दुकानों के अतिरिक्त 05 रेस्टोरेंटों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें दो रेस्टोरेंटों को सुधार सूचना तथा एक का नमूना जांच हेतु लिया गया। खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य प्रतिष्ठान पर खाद्य लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून की टीम में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा श्री मनीष सयाना, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋषिकेश श्री संतोष कुमार तथा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम देहरादून श्री रमेश सिंह मौजूद थे, उक्त चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
