Ats में बच्चों को धमकाने और पिस्टल से डराने का मामला, rwa ने रायपुर एसओ से आरोपी भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग की! भस्मासुर बनने की राह पर भूमाफिया
Ats व ने रायपुर एसओ को पत्र देकर बताया कि 18/10/2025 को समय लगभग 9:00 बजे सायं पर एटीएस कॉलोनी के स्पोर्ट्स पार्क के पास दीपावली के उपलक्ष में कॉलोनी के बच्चों के द्वारा पटाखे छुड़ाये जा रहे थे, तभी श्रीमती स्तुति अग्रवाल W/O श्री पुनीत अग्रवाल मकान नंबर 144-L के द्वारा चीखते चिल्लाते हुए बच्चों को डांटना और धमकाना शुरू कर दिया गया। जिससे बच्चे सहम गए बच्चों के द्वारा श्रीमती स्तुति अग्रवाल से विनम्र आग्रह किया है, कि उनके द्वारा पार्क के समीप बहुत सावधानी से पटाखे चलाए जा रहे हैं, जो कि उनके मकान संख्या 144-L से काफी दूर हैं। तत्पश्चात श्रीमति स्तुती अग्रवाल अपने पति श्री पुनीत अग्रवाल के साथ आकर बच्चों को धमकाने लगी, श्री पुनीत अग्रवाल के द्वारा गंदी-गंदी गालियां देते हुए तैश में एवं गुस्से में आकर अपने घर से लोडेड पिस्तौल लायी गयी और बच्चों पर कॉक करने के पश्चात गुस्से में बच्चों की तरफ तान दी गयी, बच्चे घबराकर चिल्लाने लगे शोर सुनकर बच्चों के अभिववाक आ गए और चिल्लाकर, दूर से आवाज देकर, श्री पुनीत को रोकने का प्रयास करने लगे, क्योंकि श्री पुनीत अग्रवाल बहुत तैश और गुस्से में था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पुनीत अग्रवाल किसी मादक पदार्थ के प्रभाव में बच्चों पर फायर कर सकता था।
स्थिति को अनियंत्रित होते देखकर मेरे द्वारा श्री पुनीत अग्रवाल को दूर से आवाज लगाकर रोकने का प्रयास किया गया, एवं मेरे साथ खड़े श्री डी. के. सिंह को अविलंब 112 पर सूचना देने हेतु कहा गया, साथ ही मेरे द्वारा स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया गया । तत्पश्चात श्री पुनीत अग्रवाल द्वारा पिस्तौल लहराते हुए कॉलोनी वासियों को, महिलाओं और बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ आगे देख लेने की, उठा लेने की, एवं गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी।
आपसे निवेदन है कि श्री पुनीत अग्रवाल द्वारा दी गई धमकियों को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए, भविष्य में कॉलोनी वासियों के साथ गंभीर दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है। कॉलोनी में महिलाओं एवं बच्चों में गहरा भय व्याप्त है।
अतः श्री पुनीत अग्रवाल एवं उसकी पत्नी श्रीमती स्तुति अग्रवाल एवं सहयोगियों के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए, साथ ही श्री पुनीत अग्रवाल की पिस्टल को जब्त किया जाए एवं यदि लाइसेंस है, तो उस पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए, उसके घर की तलाशी ली जाए एवं जांच की जाए, ताकि अवैध हथियारों को जब्त किया जा सके।

