ख़बर शेयर करें -

 

Dehradoon. काफी समय से धर्मपुर विधानसभा के इंदिरा गांधी मार्ग के एव इससे लगते हुए काफी मार्गों का कार्य लोक निर्माण विभाग से किया जाना था और इसके ठेकेदारों द्वारा कामों को लटकाए जाने के बाद अचानक से चुनाव परिणाम वाले दिन सड़क का कार्य दोपहर 12 बजे शुरू कर दिया गया जबकि क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि डेढ़ साल से स्वीकृत हुए टेंडर के बाद सड़क बनाने के लिए लगातार अधिकारियों से संपर्क कर ठेकेदार को फोन कर रहे थे लेकिन पूरे चुनाव के दौरान और चुनाव से पहले इन अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क का निर्माण नहीं हुआ जिससे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की एवं भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण उत्तराखंड में छवि खराब हुई उसी परिपेक्ष में 10 मार्च को शुरू हुई सड़क के इस कार्य को आज भाजपा पार्षद सतीश कश्यप ने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर जय मुकेश रतूड़ी विभाग के ठेकेदार आलोक मलिक को मौके पर घेरा और सवाल जवाब किए कि क्यों चुनाव के दिन और चुनाव के बाद रिजल्ट आने के बाद ही सड़क को रात और रात बनाना शुरू कर दिया और अब जब काम हो भी रहा है उसमें भी सड़क के काम को ठीक से नहीं किया जा रहा है पेयजल निगम के द्वारा बनाए गए नालो के ऊपर मलवा रखा जा रहा है जिससे आने वाले समय में वहां जलभराव होगा और जल्दी सड़क खराब हो जाएगी घेराव हुआ देख ठेकेदार द्वारा माफी मांगी गई और कहा गया कि जल्द ही सड़क का निर्माण ठीक ढंग से कर दिया जाएगा और जो कमियां आज बताई गई है उनको भी दूर कर दिया जाएगा मौके पार्षद सतीश कश्यप संजीव सिंहल गौरव बूढ़ा कोटि पुष्पराज ध्यानी नाथीराम धीमान विजय कुमार नीरज सैनी सीपी कोठारी गुरु चरण यादव मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।

By amit