कार्यकर्ताओं से किया लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान
धनौल्टी। विकासखण्ड मुख्यालय कण्डीसौड़ में प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार विधानसभा धनोल्टी की कार्यसमिति बैठक आज आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 101 वी बार मन की बात कार्यक्रम सुना गया। इस दौरान सभी को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, विधायक प्रीतम सिंह पंवार, जिला सह प्रभारी रमेश चौहान, जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, बिकासखण्ड प्रमुख प्रभा बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मसुभाष रमोला , ओ.वी.सी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, मीरा सकलानी, रोहित रावत जी परमबीर पंवार उपस्थित रहे।इस दौरान भाजपा संगठन से जुड़ने पर पूर्व adc एसएस भंडारी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।