भाजपा में शुरू हुआ जश्न, त्रिवेंद्र रावत के घर पर भीड़, मुख्यालय से लेकर महानगर तक जश्न, देखिये वीडियो
Dehradoon. भाजपा में जश्न का माहौल शुरू हो गया है तो जिस कांग्रेस ने कांग्रेस भवन में फूल माला से लेकर बलून, मिठाई आदि का प्रबंध किया वहां फिलहाल मायूसी है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय से लेकर महानगर में जश्न का माहौल है। त्रिवेंद्र रावत के घर पर भी समर्थकों की भीड़ है तो डोईवाला से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर थे ब्रिज भी उनके घर पर मौजूद हैं।
![](https://theindiagazetteer.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-DurgaPharmacy.jpg)