Dehradoon. 50 मिनट की गणना के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस 5 सीटों से भाजपा से आगे चल रही है। ताजा रूझानों के अनुसार कांग्रेस 16 जबकि भाजपा 11 सीट पर आगे चल रही है। अभी ये केवल शुरूआती रुझान हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अभी अभी मीडिया से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगई
![](https://theindiagazetteer.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-DurgaPharmacy.jpg)