ख़बर शेयर करें -

मसूरी:::गणेश और गोदावरी की कदमताल तेज, नेताओं की सक्रियता से उत्साह में वोटर

Dehradoon. मसूरी विधानसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस में आमने सामने का मुकाबला है। ऐसे में 3 बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जहां प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है तो कांग्रेसी प्रत्याशी गोदावरी थापली भी कदमताल में कोई कमी नहीं छोड़ रही।

यह पहला अवसर है कि कांग्रेस बीते दो चुनाव में इस बार सीट पर मजबूती से मुकाबले में उतरी है और पहली बार एकजुट कांग्रेस यहां हैवीवेट गणेश जोशी को फाइट देती दिख रही है। सुदूर मसूरी से शुरू होने वाली यह सीट मिठी बेहड़ी से लेकर मालदेवता, सशास्त्रधार, राजेंद्र नगर, दिलाराम से लेकर राजपुर, गढ़ी घंगोड़ा तक फैली है। पुरकुल, सिनौला, मालसी, गुनियाल गांव, जोहड़ी, जाखन भी इस सीट के अहम हिस्से हैं।

बहरहाल, जहां गणेश जोशी व उनकी टीम इस सीट पर सुबह से छोटी छोटी सभाएं कर अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो गोदावरी थापली और उनकी जोशीली टीम बदलाव और विकास के नाम पर कुछ न होने के नाम पर वोट मांग रही हैं। अच्छी बात ये की इस बार गोदावरी वहां भी सक्रियता दिखा रही हैं जहां उन्हें कमजोर माना जाता था। झंडे डंडों के मामले में भी दोनों टक्कर में हैं।

अलबत्ता, इस सीट पर नगर निगम के ज्यादातर पार्षद भाजपा के हैं तो उन इलाकों में भाजपा ज्यादा मजबूत दिखती है जबकि मसूरी नगर व आसपास के इलाकों में दोनों ही प्रत्याशी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

By amit