देहरादून। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में पंचमुखी हनुमान रथ के साथ भव्य दुपहिया वाहन रैली निकाली गई। इसमें सड़कों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर सहारनपुर चौक प्रिंस चौक तहसील चौक दर्शन लाल चौक घंटाघर पलटन बाजार पीपल मंडी झंडा बाजार शामली रोड होते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर उतर आया था भगवा ध्वज का जनसैलाब । पूरा शहर भगवा रंग में नजर आया। शोभायात्रा में हर कोई माथे पर तिलक, हाथों में तलवार, भाला और जय हनुमान के जयघोष की गूंज के साथ बढ़ता दिखाई दे रहे श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर्व पर कपाठ से शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरुआत महंत 1008 महामंडलेश्वर कृष्णा गिरी जी द्वारा वह भागवताचार्य सुभाष जोशी जी के दीप प्रज्वलित कर हनुमान चालीसा से प्रारंभ कराया गया उन्होंने संदेश दिया कि धर्म को बचाने के लिए अब सनातनी युवाओं को आगे होना होगा और संत मंडल इसका नेतृत्व करेगा उसके बाद पंक्ति बस दुपहिया वाहनों की रैली बनवा कर उसको भगवा ध्वज दिखाकर उन्होंने कार्यक्रम प्रारंभ कराया और धर्म ध्वज बजरंग कार्यकर्ताओं के हाथों में देते हुए उन्होंने कहा इस भगवा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी चिंता ना करें कार्यक्रम।
विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद, अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म,राजेश सिंह प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, राजेंद्र राजपूत आशीष बलूनी प्रभात वर्मा हरीश कोहली श्याम शर्मा स्वराज सिंह संजीव बालियान विजय मिश्रा विशाल चौधरी प्रिंस त्यागी मनोज बिष्ट हिमांशु नेगी दीपक सकलानी मनप्रीत सिंह रोहित ,नरेंद्र चौहान, मनीष शर्मा, पवन आनंद सुमित कंधारी, हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिसमें मुख्य बाजारों में 24 जगह, सॉफ्ट ड्रिंक, शीतल जल , हलुवा प्रसाद व भव्यपुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया