ख़बर शेयर करें -

 

अपनी शादी के लिए सामान्य इंसान कई महीनों की तैयारी करता है लेकिन वहीं चमोली डीएम ने अपनी दिनचर्या में से ही समय निकालकर सामान्य तरीके से पहले कोर्ट मैरिज की, फिर डॉ पूजा के साथ परिणय सूत्र में बंधकर भगवान गोपीनाथ का आश्रीवाद लिया‌
भगवान गोपीनाथ का डीएम चमोली ने आशीर्वाद लिया. पत्नी पूजा डालाकोटी के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अब चर्चा जिले में खूब हो रही है. उनका मानना है कि शादी दो परिवारों का मिलन और विचारों का मिलन है. इसलिए उन्होंने पहले कोर्ट में शादी की और‌ उसके बाद दोनों ही पति-पत्नी बड़ी सादगी के साथ भगवान गोपीनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचेजिसकी वजह से उनकी शादी चर्चा का विषय बन गई है।

 

Ad Ad

By amit