चकराता भाजपा में होने वाली है बगावत, मधु चौहान की ये पोस्ट तो कुछ यही कर रही इतोशारा
देहरादून। कार्यकर्ताओं के आंसुओं का मान रहेगा। ये पोस्ट चकराता सीट पर भाजपा की दावेदार रही मधु चौहान ने अपने फेसबुक एकाउंट पर करीब 19 घंटे पहले की है। इस पोस्ट पर 180 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं जिस पर मधु को टिकट न मिलने की टीस कार्यकर्ताओं के मन में स्पष्ट दिख रही है। वहीं, मधु की इस पोस्ट से चकराता भाजपा में बगावत की बू आ रही है।
आपको बता दें कि सीट पर भाजपा ने रामशरण नौटियाल को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस से प्रीतम सिंह जैसे कद्दावर नेता मैदान में हैं। ये आज तक इस सीट से हारे नहीं हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर मधु लड़ीं तो प्रीतम को भी अहसास हुआ कि उनकी जमीन यहां कमजोर पड़ रही है। मधु करीबी मुकाबले में हारी जरूर लेकिन उनका लोहा हर किसी ने माना। तभी से प्रीतम यहां अपने कील कांटे मजबूत करने में जुट गए थे।
हालांकि, मधु भी लगातार इस सीट पर सक्रिय रही। त्रिवेंद्र रावत के सीएम रहते हुए चौहान दंपति खासे करीबी थे। इसका सीधा लाभ भी तब इस क्षेत्र को मिला और कई काम मधु ने यहां कराए। इस इलाके की बेटी होने का फायदा हमेशा उन्हें मिलता रहा।
इस बार भी वे टिकट की प्रबल दावेदार थी लेकिन त्रिवेंद्र कर हटने के बाद कमजोर हुये मुन्ना सिंह किसी तरह अपने लिए तो टिकट ले आये लेकिन मधु का टिकट कट गया जबकि वह इस सीट पर दावेदारों के लिहाज से नंबर वन थी। ऐसे में मधु को टिकट न मिलना हर किसी को चौंका गया लेकिन भाजपा ने एक परिवार एक टिकट की नीति को अंदरखाने आधार बनाकर जिताऊ कैंडिडेट छोड़ रामशरण पर दावं खेल दिया। अब मधु के तेवरों से यहां भाजपा की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।