आज सुद्धोवाला, देहरादून में प्रदेश सरकार, हंस फ़ाउंडेशन और अक्षय पात्र फ़ाउंडेशन के सहयोग से “63वें केन्द्रीयकृत मिड डे मील रसोई” का शुभारंभ हुआ। इस किचन के माध्यम से देहरादून समेत आस-पास के क्षेत्रों के 120 सरकारी विद्यालयों के 15 हज़ार से भी अधिक बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उनके साथ भोजन भी किया। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जल्द पूरे राज्य में इस योजना को शुरू कराया जाय। इस अवसर पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर मौजूद थे। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया।