ख़बर शेयर करें -

Ats में भूमाफिया की चौतरफा घेराबंदी, mdda के बाद अब एसएसपी दरबार में ats rwa ने दी दस्तक

Ats में भूमाफिया की दबंगई रोकने के लिए rwa ने अब पूरी तरह से कमर कस ली है। आज इस मामले में rwa पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने एसएसपी अजय सिंह से भेंट की और भूमाफिया द्वारा जमीन कब्जाने के प्रकरण को लेकर उसकी शिकायत दर्ज की। कहा की उक्त व्यक्ति उन पर झूठे मुकदमे पूर्व में दर्ज करा चुका है। अब झूठे आरोप छेड़खानी के लगाए जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि एसएसपी ने उन्हें
आश्वासन दिया कि एटीएस सोसाइटी के खिलाफ किसी भी व्यक्तिगत शिकायत या एफआईआर पर ध्यान नहीं दिया जाएगा, जैसा कि पुनीत अग्रवाल अपनी जमीन पर कब्ज़ा करने और अपने मकसद को कमजोर करने के लिए करते थे।

By amit