ख़बर शेयर करें -

 

Dehradoon. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सीएम पुष्कर धामी लगातार कहर बन कर टूट रहे हैं। एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सोमवार को तो सीएम पुष्कर ने एकबार फिर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लंबे समय से निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को सीधे बर्खास्त कर दिया। 30 हजार की रिश्वत लेने और लंबे समय से आ रही शिकायतों को देखते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही शहर के नामी बिल्डर सुधीर कुमार विंडलास को भूमाफिया बताते हुए सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को कर दी है। विंडलास पर रिटायर कर्नल एसएस दानू की सरकार की ओर से दी गई जमीन कब्जाने का आरोप है। इस मामले में विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में तीन मुकदमे भी दर्ज हैं। कर्नल दानू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान अपना एक पैर गंवा बैठे थे। इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें देहरादून जोहड़ी में जमीन दी थी। इसी जमीन को धोखाधड़ी के जरिए बिल्डर ने कब्जा लिया था। कर्नल लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। अब कर्नल को न्याय दिलाने को सीएम पुष्कर धामी ने इस मामले की सीधे सीबीआई जांच कराने की ही सिफारिश कर इतिहास रच दिया है। राज्य गठन के बाद पहली बार किसी रसूखदार बिल्डर के खिलाफ इतना सख्त फैसला लिया गया है।

By amit

You missed