ख़बर शेयर करें -

आगामी दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड, डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देहरादून के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने हेतु जनपद देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम देहरादून श्री रमेश सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जनपद देहरादून श्री मनीष सयाना के नेतृत्व में जोगीवाला क्षेत्र में 06 मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा संदेह के आधार पर बर्फी तथा मिल्क केक के दो नमूने जॉच हेतु लेकर खाद्य विश्लेषक को भेजा गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा श्री मनीष सिंह ने बताया कि दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत अब तक तैयार मिक्स दाल, पनीर, बर्फी तथा कलाकंद सहित चार नमूना जॉच हेतु लिया गया है।

By amit