15 अगस्त के बाद मेडिकल स्टोर्स पर चेक होगा नारकोटिक्स दवाओं का स्टॉक
Dehradoon. सूबे के ड्रग डिपार्टमेंट ने हाल ही में नारकोटिक्स दवाओं की बाजार में उपलब्धता सीमित करने के लिए रिटेलर, wholesaler सबके लिए लिमिट तय कर दी है। अब इसी कड़ी में ड्रग डिपार्टमेंट पूरे प्रदेश में 15 अगस्त के बाद केमिस्ट से लेकर तमाम wholesalers के स्टॉक की जांच का काम शुरू करेगा।
ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी के मुताबिक नारकोटिक्स दवाओं को लेकर अक्सर इनके दुरप्रयोग की शिकायतें मिलती हैं। ऐसे में केमिस्ट शॉप आदि के माध्यम से दवाओं का दुरुपयोग न हो इसे रोकने के लिए ही बाजार में इन दवाओं के स्टॉक को सीमित करने का सर्कुलर निकाला गया है। इसी क्रम में 15 अगस्त के बाद से सभी जिलों में दवा कारोबारियों के यहां रैंडम चेकिंग शुरू की जाएगी।